जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी योजनाओं का समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से कार्य के प्रगति से संबंधित जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासों का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सभी घटकों के कार्यों में प्रगति में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को वेंडिंग सर्टिफिकेट और स्मार्ट कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आश्रय गृह का संचालन निरंतर जारी रखने का निर्देश भी दिया। वहीं धूप गर्मी में कोई भी शहरी बेघर महिला या व्यक्ति बाहर में सड़क पर ना रहे। उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत योग्य लाभुकों का जॉब कार्ड का आवेदन फॉर्म भरने एवं कार्य की मांग के आधार पर कार्य में लगाने का निर्देश दिया गया। विधायक निधि एवं 15 फाइनेंस कमिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। वहीं बरसात से पहले बड़े नालों के साफ सफाई का कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए छोटे बड़े नालों के साफ सफाई का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया। नगर निगम क्षेत्र में हो रहे साफ सफाई कार्यों की समीक्षा के साथ साथ प्रतिदिन टैंकर से पानी मुहैया कराई जा रहे कार्यों का समीक्षा भी की गई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जलापूर्ति से बाधित क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होना चाहिए। उन क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह जन्म मृत्यु निबंध से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए और निर्धारित समय सीमा के अंदर जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट आवेदनकर्ता को मिल जाना चाहिए। मानगो नगर निगम अंतर्गत साफ सफाई समेत अन्य कार्य के लिए लगाए गए टीपर, 407 ,मिनी कंपैक्टर, जेसीबी, डंपर, डंपर प्लेयर, ट्रैक्टर आदि गाड़ियों के रूट चार्ट एवं कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आबंटित कार्यों एवं योजना संबंधी कार्यों को समय के भीतर पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...