मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्व संग्रहण की बैठक 

 

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार राजस्व संग्रहण की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि निकाय क्षेत्र में जितने भी प्रॉपर्टी धारकों ने अब तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कराया है। वे जल्द से जल्द सेल्फ एसेसमेंट करते हुए अपना होल्डिंग टैक्स निकाय को जमा करें। अन्यथा उन्हें नोटिस निर्गत किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई प्रॉपर्टी धड़क होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कराते हैं तो उनके अकाउंट को फ्रिज किया जाएगा। साथ ही बैठक में वैसे दुकानदारों पर भी चर्चा की गई, जिन्होंने अब तक ट्रेड लाइसेंस निर्गत नहीं कराया है और अपने दुकान को अवैध रूप से संचालित कर रहे हैं। वैसे सभी दुकानदारों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे लोग अपनी दुकान का ट्रेड लाइसेंस अवश्य बनवा लें। अन्यथा जांच के दौरान ट्रेड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर वैसे दुकानों को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम की आम जनता से अपील की है कि सभी नागरिक निकाय को होल्डिंग टैक्स अवश्य जमा करें। वैसे सभी व्यवसाई जो बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय संचालित कर रहे हैं, वे लोग ट्रेड लाइसेंस निकाय से अवश्य प्राप्त कर लें और दंड के भागी बनने से बचें। अंत में उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए गए टैक्स की राशि से शहर का विकास संभव हो पता है। मौके पर राजस्व के नोडल अधिकारी सह नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार और स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के सर्कल मैनेजर शिवम कुमार भी मौजूद थे।

Related posts