ड्यूटी करने जा रहे युवक से मोबाइल छीनकर भाग निकला चोर
बड़कागांव : पुलिस डाल डाल तो, चोर पात पात वाली कहावत बड़कागांव में लागू हो रही है. बड़का गांव में लगातार मोबाइल छिनने वालो को पकड़ कर जेल भेज रही हैं, वहीं मोबाईल छीनने वाले चोर लगातार घटना का अंजाम दे रहे हैं. आज बड़कागांव में मोबाइल छिनने की तीसरी बार घटना घटी. बड़कागांव के ग्राम पकरी बरवाडीह निवासी दशरथ साव एनटीपीसी के कन्वेयर बेल्ट में गेटकीपर की ड्यूटी करने अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. मोटरसाइकिल रोक कर 13 माइल के पास किसी से मोबाइल से बात करने लगा .इस दौरान एक झपट्टा मोटरसाइकिल सवार आकर उससे मोबाइल झपट कर भाग निकला . यह घटना दोपहर 2:00 बजे की है. ज्ञात होगी 18 दिसंबर को रीना देवी बड़कागांव के दीपक बेकरी के पास मोबाइल से बात कर रही थी. इस दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से आकर उस महिला से मोबाइल छीन कर भगा निकला. इस मामले में बड़कागांव पुलिस ने मोबाइल छीनने के आरोप जुबेर अंसारी को जेल भेज दी. दूसरी घटना बड़कागांव प्रभात होटल के पास 20 दिसंबर को घटी. रिंकी कुमारी प्रभात होटल के पास मोबाइल से बात कर रही थी. इसी दौरान एक झपट्टा मोटरसाइकिल सवार आकर उस युवती से मोबाइल छीनकर भाग निकला. तीसरी घटना 21 दिसंबर को पकरी बरवाडीह में घटी. दशरथ साव आज कन्वेयर बेल्ट में मोबाइल से बात करते हुए ड्यूटी करने जा रहा था ,इस दौरान एक झपट्टा मोटरसाइकिल से आकर मोबाइल छीनकर भाग निकला .मोबाइल छिनने वाले इतने शातिर था कि वह चौक चौराहे में मोबाइल छिनने घटना का अंजाम नहीं दिया ,बल्कि ऐसी जगह घटना का अंजाम दिया. जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था .चौक चौराहा में सीसीटीवी कैमरा लगे रहने कारण चोरों को आसानी से पकड़ा जाने लगा था.