जे.सी.ई.आर.टी दो दिन में मॉडल सेट जारी करे : सफदर ईमाम

Md Mumtaz

खलारी: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के रांची जिला अध्यक्ष सफदर ईमाम ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 6 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने वाला है, पिछले साल जो परीक्षा ली गई थी उसमें 40 नंबर का ऑब्जेक्टिव ओएमआर के माध्यम से लिया गया था और 40 नंबर सब्जेक्टिव था। लेकिन इस साल परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। 80 नंबर के परीक्षा लिया जाएगा। जिसमे 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और 50 नंबर के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इससे संबंधित पत्र निर्गत तो किए गए, लेकिन अभी तक किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे उसका मॉडल सेट एक भी जेसीईआरटी के द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिससे बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने में शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक छात्रों को पिछले साल के अनुसार तैयारी करा रहे थे। अचानक परीक्षा के मॉडल को बदल दिया गया। लेकिन जेसीईआरटी के तरफ से अभी भी किसी भी प्रकार का कोई मॉडल सेट जारी नहीं किया गया। उन्होने कहा कि छात्रों को समय पर मॉडल सेट नहीं दिया गया तो उनके परीक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। संघ जेसीईआरटी से अपील करती है कि 2 दिनों के अंदर मॉडल सेट जारी करें नहीं तो परीक्षा का परिणाम आशा के अनुरूप नही मिल सकेगा। इस मामले में जैक सचिव से दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मॉडल सेट जारी करना जेसीईआरटी की जिम्मेवारी हैं। इसमें जैक कुछ नहीं कर सकता हैं। सचिव ने कहा उनके मॉडल सेट जारी होने के बाद जैक वार्षिक परीक्षा का सवाल तैयार करता हैं ताकि छात्रों को मॉडल सेट के अनुसार वार्षिक परीक्षा में जो प्रश्न दिए गए है उस पर कोई परेशानी ना हो।

Related posts