देश के लिए मोदी जरूरी – विजय साहू

एनडीए की जीत के लिए डोर टू डोर घूमें कार्यकर्ता – आजसू

पतरातु: आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमिटी की एक आवश्यक बैठक पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय में की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो एवम संचालन प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार साहू उपस्थित थे. बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी मतों से विजय बनाने को लेकर रणनीतियों पर चर्चा हुई. विजय साहू ने कहा की एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल जी की जीत पक्की है. जीत का अंतर को वृहत बनाने के लिए आजसू कार्यकर्ता लगे हुए हैं. यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.देश के विकास के लिए एवम राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए मोदी जी जरूरी हैं.आजसू पार्टी के तमाम कार्यकर्ता घर घर जाकर कमल छाप पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं.आजसू कार्यकर्ता एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात पसीना बहा रहे हैं. अबकी बार 400 पार के नारे को धरातल पर लाना है.बैठक के दौरान सभी बुथ कमिटीयों को दो दिनों के अंदर सुदृढ़ कर सूची प्रखंड कमिटी को सौंप देने का निर्णय हुआ है.आजसू की बूथ कमिटी आगामी 20 मई को मतदान केंद्रों पर मजबूती के साथ सक्रिय रहेंगे. जनसंपर्क कार्यक्रम में घर घर जाकर आजसू कार्यकर्ता मतदाताओं से कमल छाप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं. बैठक में केंदीय सदस्य राजू कुमार, केंद्रीय सदस्य अशोक पाठक, केंद्रीय सदस्य इमरोज खान, केंद्रीय सदस्य बिंदेश बेदिया, केंद्रीय सदस्य विशेश्वर महतो, केंद्रीय सदस्य बबिता देवी, मुखिया रामनारायण कुमार, बीरेंद्र झा, राहुल रंजन, विक्रांत साहू, शशि पासवान, अनिल सोनी, राणा प्रताप सिंह, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, अजय रवि, मनोज करमाली, राजेश पटेल, नंदकिशोर ठाकुर, झलकू बेदिया, धीरज चौधरी, बुधन गोस्वामी, विक्रम कुमार, रवि सिंह, रविंद्र बेदिया, जिक्रुल्लाह अंसारी, मनोज बेदिया, महेश बेदिया, गणेश कुमार गंझू, सरिता देवी, सुखदेव महतो, मो कलाम, छोटू करमाली, झलकु बेदिया, घुजा बेदिया, उज्ज्वल कुमार सिंह, जितेंद्र करमाली, राकेश विश्वकर्मा, मनोज करमाली, मनोज राम, राज विश्वकर्मा, सूरज करमाली, संजय कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related posts