पलामू में गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा देने वाला एक मात्र एसएच हॉस्पिटल

एसएच हॉस्पिटल में दवा पर 20% तक की छूट

मेदिनीनगर ; शहर के आबादगंज स्थित डॉक्टर रोहित पांडे के द्वारा संचालित एसएच हॉस्पिटल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध है। इस संबंध में डॉक्टर रोहित पांडे ने बताया कि मरीजों को यहां बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल एक्सरे, टीएमटी ईसीजी, ईईजी ब्रेन,दमा ,अस्थमा, कॉपडी,खून,पेशाब का सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

इसके साथ ही इस हॉस्पिटल में गर्भावस्था ,प्रसव, शिशु रोग ,टीकाकरण,चर्म रोग,हड्डी रोग का भी इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि एसएच हॉस्पिटल में यूरोलॉजिस्, कैंसर और हड्डी का सर्जरी करने के लिए दिल्ली कोलकाता से स्पेशलिस्ट सर्जन सर्जरी के लिए आते हैं।

पलामू के मरीजों को किसी भी इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हॉस्पिटल परिसर में स्पेशलिस्ट आईसीयू, छोटे बच्चों का आईसीयू बनकर तैयार है, यहां बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए नर्स स्टाफ 24 घंटे तैनात रहते हैं। यहां पर मरीज के परिजनों को दवा लेने पर 20 प्रतिशत की छूट भी दी जाती है।

Related posts