मातृ दिवस पर लोगो ने मां का लिया आशीर्वाद

मेदिनीनगर: पलामू जिले में रविवार को मातृ दिवस मनाया गया। बच्चों ने अपनी मां को विभिन्न प्रकार के उपहार देकर उनसे आशीर्वाद लिया।मातृ दिवस का नजारा पूरे जिले में देखने को मिला। हर किसी ने अपने ही अंदाज में मां के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया। इसके चलते बाजारों में उपहार, ज्वेलर्स, क्लॉथ हाउस इत्यादि की दुकानों पर भीड़ रही।वही शहर थाना के क्वार्टर में रहने वाली निधि कुमारी रविवार की सुबह काली मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा करने के बाद घर पहुंच कर उसने अपने मां से आशीर्वाद लिया और केक काटकर अपनी मां को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी।बताते चले की दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. दुनिया की तमाम मांओं को यह स्पेशल डे समर्पित होता है. मां हर किसी के लिए सबसे खास, प्रिय होती है. मां के बिना किसी भी बच्चे की दुनिया अधूरी है. एक बच्चे के लिए उसकी पहली दोस्त मां ही होती है। मां के बिना जिंदगी जैसे अधूरी हो. मां का महत्व जिंदगी में कितना है, इस पर ढेरों कविताएं, शेरो शायरी, गजलें, पुस्तकें लिखी गई हैं. एक मां अपने बच्चे की देखभाल मरते दम तक करती है।कभी भी अपने बच्चे को उदास देखना नहीं चाहती. उसे जिंदगी की सारी खुशियां देने की हर संभव कोशिश करती है।

Related posts