मेदिनीनगर: शहर के टीओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह और टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल (बीआर 31 सी 9290) को रविवार की दोपहर सही सलामत बरामद कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 2 मई को कोऑपरेटिव चौक स्थित ग्रामीण बैंक के एक कर्मचारी का मोटरसाइकिल गुम हो गया था। मोटरसाइकिल गुम हो जाने के बाद कर्मचारी ने अपना मोटरसाइकिल गुम होने की लिखित आवेदन शहर थाना को दिया था। आवेदन मिलने के बाद पुलिस भी मोटरसाइकिल चोर और मोटरसाइकिल की खोजबीन में जुट गई थी। रविवार की दोपहर पुलिस को किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना मिला कि रेलवे स्टेशन के पास लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल पड़ा हुआ है।वही सूचना मिलने पर अनिल सिंह रेलवे स्टेशन पहुंचकर बाइक को जप्त कर उसे थाना ले गई है। इसके बाद अनिल सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है।
चोरी की मोटरसाइकिल को पुलिस ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से किया बरामद
