जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो को शनिवार नई दिल्ली में संसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 17 वें लोकसभा में निरंतर 5 वर्षों तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। बताते चलें कि प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा गठित संसद रत्न अवार्ड समिति ने पुरस्कार के लिए विगत 14 वर्षों से उत्कृष्ट सांसदों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया है। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। संसदीय कार्य में उल्लेखनीय योगदान के साथ साथ सक्रिय भागीदारी के लिए सांसद के कार्यों का विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना से समुचित मूल्यांकन के पश्चात इसके लिए चयन किया जाता है। इस बार के चयन समिति में चेयरमैन के रूप में संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं सह चेयरमैन के रूप पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति शामिल थे। सांसद महारत्न पुरस्कार के लिए सांसद बिद्युत बरण महतो के अलावा एनके प्रेमचंद्रन, (आरएसपी) केरला, अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) पश्चिम बंगाल और डॉ हिना गावित (भाजपा) महाराष्ट्र को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, तेलंगाना के राज्यपाल महामहिम डॉ चमेली साईं सुंदर राजन, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा व सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश संजय किशन कॉल उपस्थित रहे। वहीं पुरस्कार मिलने के बाद सांसद बिधुत बरण महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी थी, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास उन्होंने किया है। जमशेदपुर लोकसभा की जनता का आवाज बनने का काम उन्होंने किया है। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र के हर छोटे-बड़े मामले को उन्होंने पूरे शिद्दत के साथ संसद के पटल पर रखते हुए इसका निराकरण करने का प्रयास किया है। उन्होंने इस पुरस्कार को एक बार पुनः जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्त जनता को समर्पित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके प्यार और स्नेह का परिणाम है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में... -
खाद्य व्यवसायवेता के लिए आयोजित हुआ ‘फोस्टेक प्रशिक्षण’ शिविर
जमशेदपुर : जिले के डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर एफएसएसएआई इम्पैनल्ड ज्ञान सिटी एजुकेशनल...