जमशेदपुर : शहर के सांसद बिधुत बरण महतो ने सोमवार को दिल्ली में संसद सदस्य के रूप में बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण किया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर संसदीय सीट से उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर महंती को 2 लाख 59 हजार 782 मतों से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगाई थी। उनकी जीत पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न भी मनाया था।
सांसद बिद्युत बरण महतो ने संसद सदस्य के रूप में बांग्ला भाषा में ली शपथ
