सुवर्ण वणिक जाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने बुधवार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन हंसराज अहीर से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने उनसे सुवर्ण वणिक जाति को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग भी की। साथ ही उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने सुवर्ण वणिक समाज समेत 36 जातियों को केन्द्रीय सूची में शामिल करने की अनुशंसा की है। इन सबको यथाशीघ्र केंद्रीय सूची में शामिल किया जाए। ताकि इन जातियों के लोगों को तमाम लाभ मिल सके। जिसपर चेयरमैन ने सांसद को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में यथाशीघ्र कदम उठाएंगे। वहीं चेयरमैन ने सांसद को कहा कि आने वाले दिनों में वे झारखंड के प्रवास पर आएंगे। उन्होंने सांसद को उक्त दौरे में साथ रहने का आग्रह भी किया।