खलारी में सांसद व विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Md Mumtaz

खलारी: खलारी के दौरे पर पहुंचे रांची सांसद संजय सेठ व कांके विधायक समरी लाल ने रविवार को खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर व शिलापट् का अनावरण कर विकास योजनाओं का रांची सांसद संजय सेठ व कांके विधायक समरी लाल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। योजनाओं को डीएमएफटी फंड व सांसद के फंड के माध्यम से किया जायेगा। योजनाओं में डीएमएएफटी फंड से लोकनाथ अग्रवाल की दुकान से एफ टाईप होते हुए अमित मिश्रा के घर तक, श्रीजानकी रमण मंदिर के पास से डीएवी स्कूल होते हुए मोड़ तक, खलारी शहीद चौंक से डीएसपी कार्यालय तक की सड़क सहित दस पीसीसी सड़क और सांसद मद से नया धौड़ा से प्रगतिनगर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, सरना क्लब के समीप स्कूल में जलमीनार का शिलान्यास किया गया। इसके अलावे राय में अंडरपास पांच करोड़ की लागत से रेलवे लाईन में अंडर पास, मैक्लुस्कीगंज ध्रुवा मोड़ में 32 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर लोगों से कहा कि खलारी प्रखण्ड में विकास कार्य तेजी से किया जायेगा। यहां पैसों की कोई कमी नही है। आप सभी लिखीत रूप से विकास योजनाएं लायें उसे हर हाल में कराया जायेगा। मौके पर खलारी पश्चिमी जिप सदस्य सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर सिंह, सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, अरविंद सिंह, रेलवे के धनबाद एडीआरएम, मुखिया पुतुल देवी, मुखिया पुष्पा खलखो, मुखिया ललिता देवी, प्रीतम साहु, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, मंडल संयोजक रामसूरत यादव, महामंत्री अनिल गंझू, कार्तिक पाण्डेय, भरत रजक, राजु गुप्ता, विकास दुबे, आनंद सिंह, जितेन्द्रनाथ पांडे, दिलीप पासवान, रामेश्वर महतो, मिथलेश प्रजापति, शत्रुंजय सिंह, प्रकाश यादव, शिव चौधरी, शशि उरांव, दिनेश प्रसाद सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Related posts