सांसद के प्रयास से चाकुलिया और चाईबासा के लोगों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, रेलवे बोर्ड ने दो ट्रेनों की प्रदान की स्वीकृति

 

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से पुनः चाकुलिया एवं चाईबासा के यात्रियों के लिए एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इन दोनों ही स्थान के लिए समुचित ट्रेन सेवा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में चाकुलिया के स्थानीय वासियों एवं चाईबासा के अनेक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से आग्रह किया था। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक से वार्ता कर दोनों ही जगह के लिए ट्रेन की आवश्यकता को रेखांकित किया। वहीं

रेल महाप्रबंधक ने बातों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड से इस संबंध में प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने दो ट्रेनों की स्वीकृति प्रदान की है। इन दोनों ट्रेनों के परिचालन का प्रस्तावित समय के अनुसार टाटानगर से चाकुलिया के लिए मेमू ट्रेन सेवा टाटानगर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और 12:45 पर चाकुलिया पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन चाकुलिया से दिन के 3 बजे खुलकर टाटानगर स्टेशन पर शाम 5 बजे पहुंचेगी। जबकि चाईबासा के लिए टाटानगर से रात्रि 8:55 बजे ट्रेन खुलेगी और जो रात्रि 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी। जबकि वहीं ट्रेन अगले दिन सुबह 3:20 बजे चाईबासा से खुलकर 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी। जिससे चाईबासा से कोलकाता के लिए स्टील एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन को पकड़ने में सुविधा होगी। सांसद विद्युत वरण महतो ने इस कार्य के लिए रेल मंत्री के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया है। जल्द ही इन दोनों ट्रेन सेवाओं की शुरुआत सांसद द्वारा झंडी दिखाकर की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment