जमशेदपुर : केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से गुरुवार सांसद बिधुत वरण महतो ने मुलाकात कर पारडीह से बालिगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने सांसद को सूचित किया कि डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य की लागत राशि बढ़कर लगभग 2200 करोड़ के आस-पास होने जा रही है। जिसके कारण पुनः इसकी स्वीकृति कैबिनेट के माध्यम से लेने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने सांसद को यह भी सुझाव दिया कि वर्तमान में सिंगल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर अर्थात फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। जिसके बाद शेष कार्य किया जा सकता है। इस परिस्थिति में पूर्व के निर्धारित बजट में यह कार्य प्रारंभ कराया जा सकता है। जिसपर सांसद ने कहा कि तत्काल फ्लाई ओवर की जरूरत है। इसपर केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यस्थल का दौरा कर तत्काल इस कार्य का प्रारंभ होना सुनिश्चित कराया जाए। इसके अलावा सांसद ने घाटशिला फूलडूंगरी और बहरागोड़ा कालियाडिंगा चौक के पास अंडरपास बनाने के लिए उनसे आग्रह भी किया। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने अपनी सहमति भी दे दी। साथ ही साथ धालभूमगढ़ के पास एक बाईपास सड़क बनाने की स्वीकृति भी केंद्रीय मंत्री ने दी।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर सांसद ने पारडीह-बालिगुमा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की ली जानकारी
