घाटशिला में आयोजित हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में सांसद हुए शामिल

 ग्रामीणों के बीच कंबल और नववर्ष कैलेंडर का किया वितरण

जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बागुड़िया पंचायत में रविवार हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद सुभाष सिंह और मुखिया पवित्रा सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मोबाइल आईईसी वैन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए संदेश को प्रसारित भी किया गया। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों के वीडियो को एलईडी वैन के माध्यम से दिखलाया गया। वहीं ग्रामीणों को संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही लोगों को भारतवर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने का दायित्व निभाने की जानकारी देते हुए शपथ भी दिलाई गई। वहीं ग्रामीणों के बीच कंबल, नववर्ष का कैलेंडर और केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित बुकलेट का वितरण भी किया गया। मौके पर जिला परिषद सुभाष सिंह, मुखिया पवित्रा सिंह, भाजपा महामंत्री हराधन सिंह, मंडलाध्यक्ष अमरदीप शर्मा, दिनेश साहू, गोपाल पटनायक, राजेश साह, दीपू शर्मा, स्वपन पाल, एमएल राव, शंकर कर्मकार समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts