एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने पर होगी सख्त कार्रवाई – रामलीला रवानी 

 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद और पुलिस विभाग द्वारा कोषांग का गठन

 

– एसपी सिटी अध्यक्ष, डीएसपी टू और सहायक आयुक्त उत्पाद हैं सदस्य

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल के स्तर पर उत्पाद और पुलिस विभाग द्वारा कोषांग का गठन किया गया है। जिसमें एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी और डीएसपी टू निरंजन तिवारी समेत अन्य को सदस्य बनाया गया है। उक्त जानकारी गुरुवार की दोपहर उत्पाद विभाग कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने दी। मौके पर उत्पाद एसआई प्रेम प्रकाश गुप्ता और सुप्रभात दत्ता भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए उत्पाद और पुलिस विभाग द्वारा मिलकर कोषांग का गठन किया गया है। जिसके तहत अवैध शराब की बिक्री और भंडारन समेत अन्य के बारे में सूचना मिलते ही अविलंब कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह की जानकारी मिलने पर उन्हें सूचित करें। जिसके लिए विभाग द्वारा मोबाइल नंबर 8757499348 और 9431561988 भी जारी किया गया है। वहीं सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी शराब दुकान में का वीर्यरत कर्मचारी द्वारा बोतल में लिखे हुए एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने की सूचना मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसी तरह उन्होंने शहर में संचालित बार मालिकों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी तरह की शिकायत इनके विरुद्ध मिलती है तो बार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान लगभग 65 लाख रुपए के देसी और विदेशी शराब जब्त किया है। जबकि इसमें शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। उन्होंने कहा कि कोषांग बनने के बाद अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध और भी तेजी से कार्रवाई की जाएगी।

Related posts