रिम झीम बारिश के बीच निकला जुलूस मोहम्मदी मरहबा आमदे रसूल के नारे से गूंजा शहर

 

पाकुड़ संवाददाता।

 

पाकुड़: पैगम्बर मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके पर इस्लाम धर्मल्मबियों ने रिमझिम बारिश के बीच जुलूस मोहम्मदी निकाल कर अमन का पैगाम दिया मरहबा अमादे रसूल ,नारे तकबीर के नारे से गूंजा शहर जुलूस मोहम्मदी हरिण डंगा बाजार ताजिया चौक से निकल कर पुरे शहर का भ्रमण कर हाजी तनवीर अंसारी के आवास पर आकर समापत हुवा जहा नियाज़ फातेहा के साथ शिरनी वितरण किया गया जुलूस मोहम्मदी का नेतृत्व हाजी तनवीर अंसारी और मुस्लिम पंचायत के सेक्रेटरी नुरुल हक ने की जुलूस में सेंकड़ों की संख्या में बुजुर्ग नौजवान और बच्चे सामिल हुवे जुलूस में सामिल अकीदत मंदों के लिए चौक चौराहे पर शरबत ,फिरनी और मीठा पुलाव का वितरण किया गया हाजी तनवीर अंसारी ने कहा की आज के दिन पूरी दुनिया ने इस्लाम के मानने वाले मोहम्मद साहब के पैदाइश की खुशी में जश्न मनाते है साथ ही अमन के पैगाम को दर्शाते है उन्होंने कहा की मोहम्मद साहब ने जो पूरी दुनिया को अमन का पैगाम दिया है इस्लाम का पैगाम है आपसी भाई चारा ये दिन हम सभी के लिए खुशी का दिन है अल्लाह से दुआ है के इस दिन की बरकत से पूरी दुनिया ने अमन कायम हो नुरुल हक ने कहा की इस्लाम के मानने वाले इस्लामिक माह बारह रबी अव्वल के बारह तारिक को मोहम्मद साहब का पैदाइश मनाते है जुलूस मोहम्मदी के साथ नियाज़ फातेहा की जाती है मौके पर शकील , सगीर , इस्लाम , नूर आलम , रियाज , जाहिर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment