मोहर्रम की अष्टमी पर गुंजा इस्लाम लंगर कमिटी ने बांटा खिचड़ा, हजारों लोग हुए शामिल 

 

जमशेदपुर : मोहर्रम पर्व अष्टमी के दिन कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर 4 एक्टेंशन में सोमवार को गुंजा इस्लाम लंगर कमिटी ने बड़े पैमाने पर लंगर का आयोजन किया। इस दौरान हजारों लोगों के बीच खिचड़ा का वितरण भी किया गया। साथ ही कमिटी द्वारा लोगों को बैठाकर खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष मो. सिकंदर उर्फ चुन्नू ने कहा कि 1980 के दशक से कमिटी लगातार लंगर का आयोजन करते आ रही है। उस समय छोटे पैमाने पर इसका आयोजन होता था। मगर समय के हिसाब से अब काफी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इस लंगर में सभी धर्मों के शामिल होते हैं और जो देश की एकता का प्रतिक है। इस लंगर के आयोजन में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग भी मिलता है। मौके पर मो. इमरान, मो. तनवीर उर्फ तन्नु, मो. सगीर, मो. सद्दाम आलम, माजिद अख्तर, मो. आलम, नुरुल हक, सरफराज, अफरोज आलम, मेहताब आलम, वसीम अख्तर, फिरोज हयात और मो. नेहाल समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts