मुहर्रम पर्व के मद्देनजर पलामू पुलिस की अपील

 

मेदिनीनगर: मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और सदभाव के साथ मनायें एवं सामाजिक । साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनायें रखें।प्रशासन द्वारा तय समय सीमा । स्थान / मार्ग से ही मुहर्रम का जुलुस निकालें।असामाजिक रुप से किसी भी प्रकार से समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत / गाने का प्रयोग न करें, जिससे सामाजिक सौहाद्र बिगड़े। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना / फोटो / विडियो एवं धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें।पलामू पुलिस द्वारा ऐसे मैसेज, फोटो, विडियो पोस्ट / शेयर । कमेंट करने वाले व्यक्ति । सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराते हुए सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी।सोशल मीडिया पर बनाये गए ग्रुप्स के सभी ग्रुप एडमिन अपने अपने ग्रुप में इस तरह के पोस्ट न होनें दें।किसी भी अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना पुलिस कंट्रोल रुम के व्हाट्सएप नंबर- 7070452955 पर दें अथवा 112 डायल से सम्पर्क करें। पलामू पुलिस के ट्वीटर हैंडल / policepalamu एवं फेसबुक पेज Palamu Pol पर भी सूचना साझा कर सकते हैं।आप सभी पलामू वासियों से अपिल है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पलामू पुलिस का सहयोग करें।

 

पलामू पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर

Related posts