बड़कागांव में धूमधाम से निकाला गया मोहर्रम का जुलूस हैरत अंगेज करतब दिखाये युवक

 

बड़कागांव : प्रखंड के अधिकतर गांवाें में 17 जुलाई को को मुहर्रम का जुलूस धूम धाम से निकाला गया.इसमें कई आकर्षक ताजिया बनाए गए थे. लोगों ने सुबह में अपने गांव में जुलूस निकाला. लाठी-डंडे व पारंपरिक हथियार से खिलाड़ियाें ने करतब दिखलाए. जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए अंचलाधिकारी बालेश्वर राम,प्रखंड विकास अधिकारी जितेंद्र मंडल, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल मुख्य भूमिका निभाई. बड़कागांव के मुस्लिम मोहल्ला, गुरु चट्टी एवं सिरमा, छावनियां का जुलूस का मिलान बड़कागांव थाना परिसर एवं डाक बंगला में कराया गया .यहां खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए. थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद साबिर, समाजसेवी सोनू इराकी ,मो जां निसार ने लाठी खेलकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं सौहार्द स्थापित किया. मौके पर बड़कागांव मध्य पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर सदर खुर्शीद आलम मौजूद थे.
पुन: देर शाम को स्थानीय कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत को लोगों ने याद किया.मिट्टी भी दिया गया.
बड़कागांव मुस्लिम मोहल्ला, राय मोहल्ला, गुरुचट्टी मुस्लिम मोहल्ला, बादम मुस्लिम मोहल्ला, द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस के दाैरान शांति बहाल रखने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे. बड़कागांव के मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीरमुला खान, पूर्व मुखिया मोहम्मद नईम, बड़कागांव सदर खुर्शीद आलम,गुरुचट्टी सदर मो मेराज , सिरमा मुखिया प्रतिनिधि असीम अरसद,मो इजराइल, हाजी अख्तर हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नौशाद आलम, मो सलीम आदि ने शांति बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाई.

Related posts