मोहर्रम पर्व पर जिला परिषद सदस्य ने विभिन्न गांव का किया दौरा

 

मेदिनीनगर: पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह मोहर्रम पर्व के दिन पाटन प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला परिषद संग्राम सिंह को पगड़ी पोसी कर उन्हे सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित संग्राम सिंह ने कहा कि पाटन प्रखंड में हिंदू का त्यौहार हो या फिर मुस्लिम का दोनों समुदाय आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। इसके अलावा यहां के लोग एक दूसरे को सहयोग भी करते हैं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम मातमी पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मोहर्रम की 10 तारीख को मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मातम मनाते हैं।इस दौरान शिया समुदाय के लोग खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम करते हैं।उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन, पैगंबर मोहम्मद के नवासे थे जो कर्बला की जंग में शहीद हो गए थे।वह मुसलमानों का प्रमुख नेता माने जाते थे।

Related posts