बैठक में लिए जाएंगे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय-प्रखंड अध्यक्ष
गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपुआडीह के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मो. शमीम ने कहा कि अगामी 10 नवंबर को प्रखंड मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
कहा कि पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने वाले मुखिया यदि बैठक में अपने पंचायत की समस्यायों को रखते हैं या उनके तरफ से बैठक में कोई वाजिब मांग रखी जाती है तो उन्हेें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
प्रमुख महोदया के द्वारा बैठक में मुखिया को स्पेशल आडिट करवाकर उन्हें बर्बाद करने की धमकी दिए जाने की बात सामने आ रही है यदि ऐसा है तो यह गलत है। अगर कहीं कोई समस्या थी तो बातचीत के माध्यम से उस समस्या के समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए था।
आवश्यकता पड़ने पर आम बागबानी के तहत दिए जाने वाले केंचुआ खाद के गुणवत्ता की जांच किसी एक पंचायत विशेष में ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड में किया जाना चाहिए। कहा कि बड़े पदों पर आसीन किसी भी व्यक्ति को अनर्गल बयानबाज़ी से बचना चाहिए और बहुत ही जिम्मेदारी के साथ अपना बयान देना चाहिए। कोई जनप्रतिनिधि किसी धर्म एवं समुदाय विशेष का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का होता है इस बात को हमेशा याद रखा जाना चाहिए।