टंडवा: कबरा पंचायत सचिवालय में 75 वे गणतंत्र दिवस पर मुखिया निलेश ज्ञासेन ऊर्फ सोनू सिन्हा ने झंडोतोलन के बाद सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को खेल क्षेत्र में तराशने के पंचायत के सभी स्कूलों को खेल कीट बांटे। इसके अलावा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सहायक शिक्षिका मशहूर गायिका किरण ख्याल एवम सुमन कुमार भारती की देशभक्ति गीत सबको भाया।वहीं मुखिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पंचायत में उतारना हमारी पहली प्राथमिकता है।
कबरा पंचायत के हर स्कूल में मुखिया नीलेश ने खेल सामग्री वितरित किया
