कहा उत्तरदायित्वों का करेंगे निष्ठापूर्वक निर्वहन
गिरिडीह:- गाण्डेय- बीते गुरुवार दिनांक 1 फरवरी को फुलजोरी पंचायत की उप-मुखिया तहीरन खातून ने पंचायत की नई मुखिया के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया।
मुखिया की समस्त शक्तियों से संबंधित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश की कॉपी देकर उन्हें मुखिया की समस्त शक्तियां प्रदान की गईं। प्रशिक्षू आईएएस दिपेश कुमारी व अंचलाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में तहीरन खातून ने उपायुक्त के द्वारा निर्गत आदेश की कॉपी प्राप्त किया।
मुखिया का प्रभार मिलने के उपरांत उन्होंने सर्वप्रथम जिला उपायुक्त का आभार प्रकट किया साथ ही कहा कि मैं बतौर मुखिया अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगी। उन्होंने आगे कहा कि पंचायत में सरकारी योजनाओं के संचालन में पार्दर्शिता बरती जाएगी। सुविधाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ईमानदारी पूर्वक पहुंचाया जाएगा। पंचायत के सभी लोगों को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा। अबुआ आवास योजना के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों के आलोक में योग्य लाभुकों का चयन करते हुए उक्त योजना से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। पेंशन योजना के छूटे हुए योग्य लाभुकों को निकट भविष्य में उक्त योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय,जन-वितरण दुकानों आदि का समय अंतराल पर भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे।
प्रभार ग्रहण के दौरान मुखिया पति सुलेमान अंसारी एवं पंचायत के अन्य कई लोग उपस्थित थे।