संजय सागर
बड़कागांव : अबुवा आवास योजना लेकर मुखिया संघ की बैठक पश्चिमी पंचायत भवन में शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने किया. बैठक में सभी मुखिया एक स्वर में अबुवा आवास योजना की प्राथमिकता सूची को ग्राम सभा की कार्यकारिणी से लेने की मांग उठाई .सूची को ही जियो टैग करने से वास्तविक लाभुको को अबुवा आवास मिल पाएगा. वक्ताओं ने कहा कि अगर ग्राम सभा कार्यकारिणी की प्राथमिकता सूची को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी तो, सरकार की योजना गरीबों तक योजना नही पहुंच पाएगी. बैठक के बाद मुखिया संघ के मुखियागणों एवं प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा . इसकी प्रतिलिपि विधायक अंबा प्रसाद, उपायुक्त हजारीबाग, ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड रांची में भेजा गया है. मौके पर मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष पारस नाथ प्रसाद, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, कार्यालय सचिव अनिकेत नायक, सुलेखा कुमारी, प्रवक्ता तकरीमुला खान, गीता देवी, लीलावती कुमारी. मुखिया प्रतिनिधि चंदन पूरी, बालेश्वर कुमार, राजकुमार, मुखिया पूजा कुमारी, कविता कुमारी, विमला कुमारी, सिकरी मुखिया प्रभु महतो समेत 23 पंचायत के मुखिया मौजूद थे .