मुखिया ने पंचायत सचिवालय को कराई मरम्मती 

 

बड़कागांव : बड़कागांव मध्य पंचायत सचिवालय में मुखिया मो तकरीमुला खान द्वारा सुंदरीकरण किया गया . पंचायत सचिवालय में रंग – रोगन, खिड़की दरवाजे में पर्दा, वाटर कूलर प्यूरीफायर की व्यवस्था की गई. एवं कुएं मरम्मती करवाई गई.मौके पर पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर, शंभू कुमार राम , समीना खातून, निर्मला कुमारी, सरवरी खातून , मुस्कान परवीन , गणेशा राम , सीमा देवी , सपना देवी , मुन्नी देवी, माया देवी, करुणा देवी , नसीमा खातून, सोनम देवी, विनीता देवी, आदि शामिल थे.

Related posts