नगर भवन में आयोजित हुआ मुखिया संवाद कार्यक्रम

गिरिडीह: नगर भवन में झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष का जिले के मुखियाओं के साथ संवाद विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी,आयोग की सदस्या शबनम परवीन,आयोग के अन्य कई कर्मी, जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं 13 प्रखंडों के सैकड़ों मुखिया एवं जन-वितरकों ने भाग लिया।

अपना अधिकार जानें,अपना अधिकार मांगें थीम के तहत आयोजित मुखिया संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने उपस्थित लोगों से विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें जनवितरण प्रणाली (पीडीएस), मध्याह्न भोजन (एमडीएम),पोषण आहार (पीएमएमवीवाई) एवं कुपोषण उपचार केन्द्र (एमटीसी) से संबंधित योजनाओं पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला मुखिया संघ अध्यक्ष भागीरथ मंडल के साथ अन्य सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं मुखिया उपस्थित हुए।

Related posts