जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास बीती रात्रि मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस तरह देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दूसरे पक्ष से 22 वर्षीय आशु केवट और उसका साथी भोला गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय खासमहल स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेड ना होने का हवाला देते हुए घायल आशु को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाने के क्रम में आशु ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस टीएमएच पहुंचे। मृतक आशू डीजे बजाने का काम करता था। वहीं परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत थाने में भी की है। जबकि मामले में मृतक के साथी रौशन ने बताया कि देर रात्रि आशू खंभे में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में तार लगा रहा था। इतने में पड़ोसी सूरज जायसवाल ने उसे तार लगाने से उसके घर की बिजली कट जाने की बात कही।इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच सूरज का छोटा भाई शुभम भी वहां पहुंच गया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर आशु की पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर जब पास ही में मौजूद आशू के साथी भोला ने बीच-बचाव करनी चाही तो दोनों भाइयों ने आशु और भोला पर चाकू से हमला कर दिया। रौशन के अनुसार आशू के छाती पर चाकू से तीन-चार बार वार किए गए थे। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जबकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घर पर छापेमारी भी की। मगर सभी फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...