जमशेदपुर : बीते मंगलवार सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत मातकमडीह बमसा गांव निवासी 33 वर्षीय प्रसाद माझी नामक व्यक्ति को मां सोमबारी माझी और बेटा राजेश माझी द्वारा लाठी-डंडे से पीट पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। साथ ही उसके सर को पत्थर से कुच दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। जिसके बाद बुधवार थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मामले में मृतक के छोटे भाई कुना राम राम किस्कु ने बताया कि मंगलवार को भाई प्रसाद माझी ने शराब पी रखी थी। दोपहर लगभग 3 बजे उन्हें सूचना मिली की भाई घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भाई को इलाज के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जमशेदपुर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में भाई के सर पर गंभीर चोटें भी आईं थी और जो उसकी मौत का कारण बना। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला सोमबारी माझी भाई के रिश्ते में भाभी लगती थी और वह अक्सर उससे बात भी करता था। कल भी वह उससे बात करने ही गया था। मगर उसके साथ क्या हुआ और घटना कैसे घटी, इसके बारे में उसे जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौका में मां और बेटे ने मिलकर की एक की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
