जमशेदपुर : ओलीडीह ओपी अंतर्गत एनएच 33 वसुंधरा स्टेट के पास स्थित गैरेज में रविवार की दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने उसके सर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में छह गोलियां मारी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सिदगोड़ा बारीडीह निवासी सन्नी कुमार यादव के रुप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के क्रम में खोखा भी बरामद किया है। मामले में एनएच 33 चंद्रावती नगर निवासी मालिक प्रतुल बाजपेई ने बताया कि उसके चालक के छुट्टी में चले जाने पर 3-4 दिनों पहले ही मृतक सन्नी यादव ने चालक का काम उनके यहां पकड़ा था। आज वह ट्रेलर का पंप बनाने के लिए गैरेज आया था। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सन्नी को किसी ने गोली मार दी है। जिसके बाद वे घर से मौके पर पहुंचे तो चालक को मृत पाया। उसकी किससे क्या दुश्मनी थी। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। जबकि मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक सन्नी यादव गैरेज में खड़ा होकर काम करवा रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो लोग आए और पीछे से सर में सटाकर उसे गोली मार दी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। बावजूद इसके अपराधियों ने उसपर गोलियां चलाई और उसकी मौत पर पूरा इतमीनान होकर दोनों वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...