जांच कर किया मृत घोषित, चल रही मामले की जांच
जमशेदपुर : कदमा बाजार फार्म एरिया रोड नंबर 23 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे गुरुवार की दोपहर कदमा प्रतिमा नगर निवासी भोलू नामक युवक की अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। वहीं घटना को अंजाम देकर बाइक सवार दो आरोपी बाजार के फकीरा चनाचुर लाइन होते हुए मेन रोड की तरफ फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की। मगर हथियार से आरोपियों ने उन्हें चमकाया। जिससे सभी पीछे हट गए। इधर घटना की सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घायल को पुलिस वाहन से टीएमएच पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भोलु भाजपा नेता गणेश महाली का परिचित था। वहीं घटना की सूचना पाकर वे भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों से पता चला है कि सुबह से ही भोलू अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच उनका आपस में झगड़ा होने लगा। जिसके बाद फायरिंग भी हुई। जिसके बाद भोलू की धारदार हथियार चापड़ से सर पर वार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भोलू तीन दिन पहले ही किसी मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।