जामुन तोड़ने के विवाद में नाबालिक बच्चे की हत्या

मेदिनीनगर: पांडू थाना क्षेत्र के लोवर पांडू गांव निवाशी सतेंद्र मेहता के पुत्र अंकित कुमार को जामुन तोड़ने के विवाद में गांव के ही राजेश्वर महतो ने पीट कर हत्या कर दिया। इस घटना के बारे में मृतक के माता सुषमा देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे अंकित कुमार गांव के एक पेड़ से जामुन तोड़ने गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर राजेश्वर महतो से उसकी बहस हो गई। बहस होने के उपरांत राजेश्वर महतो ने उसे लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद भी चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के माता सुषमा देवी ने बताया कि इसके पहले भी राजेश्वर मेहता का पुत्र मिथिलेश कुमार मेहता एक दो महीना पहले मेरे बेटे को कहा था कि टांगी से काटकर हत्या कर देंगे। वही इस घटना के बाद शहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts