मेदिनीनगर: मनातू थाना क्षेत्र के हरैया गांव में अज्ञात अपराधियों ने पांकी थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवाशी आशीष कुमार उम्र 30 वर्ष को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी मनातू थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव घटना स्थल पर पहुंच कर घायल आशीष कुमार को इलाज के लिए मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने घायल आशीष कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में गई है।