जमशेदपुर : आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी विक्रेता इसरार को अपने ही सगे भाई इकरार और भतीजे ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक इसरार और आरोपी भाई इकरार दोनों अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचते थे। वहीं शुक्रवार की रात्रि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद इकरार और उसके बेटे ने इसरार के साथ जमकर मारपीट की और जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक इसरार मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है और यहां वह वर्तमान में कपाली के अल कबीर कॉलेज के पास रह रहा था। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इकरार और उसके बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया है।