खलारी: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना के पिपरवार यूनिट में कार्यरत सीसीएल कर्मचारी माइनिंग सरदार रामविजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार रामविजय सिंह रविवार की सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे, इसी बीच पिपरवार जीएम ऑफिस के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर सूचना पाकर सीसीएल के कई अधिकारी और पिपरवार एवं खलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मृतक सीसीएल कर्मचारी औरंगाबाद जिले के रफीगंज का निवासी बताया गया है, जबकि वह पिपरवार के बचरा स्थित अशोक विहार कॉलोनी में रहकर ड्यूटी करता था। वही खलारी और पिपरवार पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।इधर श्रमिक संगठनो ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। वही प्रशासन के सुस्त रैवये से लोगों में आक्रोश देखने को मिला वहीं हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। वही हत्या के कारणो का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर किया। वही हत्या के कारणो का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...