पिपरवार में सीसीएल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

खलारी: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना के पिपरवार यूनिट में कार्यरत सीसीएल कर्मचारी माइनिंग सरदार रामविजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार रामविजय सिंह रविवार की सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे, इसी बीच पिपरवार जीएम ऑफिस के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर सूचना पाकर सीसीएल के कई अधिकारी और पिपरवार एवं खलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मृतक सीसीएल कर्मचारी औरंगाबाद जिले के रफीगंज का निवासी बताया गया है, जबकि वह पिपरवार के बचरा स्थित अशोक विहार कॉलोनी में रहकर ड्यूटी करता था। वही खलारी और पिपरवार पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।इधर श्रमिक संगठनो ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। वही प्रशासन के सुस्त रैवये से लोगों में आक्रोश देखने को मिला वहीं हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। वही हत्या के कारणो का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रेफर किया। वही हत्या के कारणो का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Related posts