बागबेड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, संदिग्ध से कर रही पूछताछ 

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार सिंह उर्फ छोटू की रविवार की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पेशे से स्कूल वैन चालक था। बताया जा रहा है कि रात को वह अपने घर पर बने खटाल में सोया हुआ था। इसी बीच अपराधियों ने उसके सर में गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं सोमवार की सुबह जब परिजन रोहित को जगाने के लिए पहुंचे तो उसे लहुलुहान हालत में पाया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अविलंब टीएमएच लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया। इस दौरान बागबेड़ा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा और डीएसपी तौकीर आलम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। इसी तरह घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार और पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मामले में पिता ने बताया कि दो दिन पहले ही एक मारपीट की घटना के दौरान रोहित ने दो पक्षों के बीच झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया था। उसी समय रंजन और राजा नाम के दो व्यक्तियों ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों ने ही उनके बेटे की हत्या की है। फिलहाल पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related posts