हत्या के विरोध में बड़कागांव में रहा सड़क जाम
बड़कागांव: बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली – बादम रोड स्थित बेला सोती नदी में एक युवक की शव को हीरोहोंडा मोटरसाइकिल सहित (जिसका नंबर जे एच 02 ए वाई 8370 है.) बड़कागांव पुलिस ने अहले सुबह बरामद किया. मृतक की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदपुरा निवासी बुटन महतो का पुत्र संदीप महतो (उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गई. संदीप महतो के शव को बड़कागांव अस्पताल लाया गया. इस संबंध में डॉक्टर अनामिका दीप ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही मृतक का जान जा चुका था .इसकी सूचना पाते ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल एवं बड़कागांव अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का कहना है कि हम लोग को आने से पहले ही पुलिस घटनास्थल से शव उठा को चुकी थी.
हत्या के विरोध में सड़क जाम
_______________________
मृतक के परिजनों का कहना है कि संदीप को हत्या करके फेंक दिया गया है. इसके विरुद्ध में बड़कागांव मुख्य चौक में हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर 4 घंटे तक सड़क जाम किया. सड़क जाम सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:45 बजे तक था.संबंध में मृतक की माता रमणी देवी ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर कंपनी व सहयोगियों के द्वारा संदीप महतो को हत्या करके बेला सोती में फेंकने का आरोप लगायी है. समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही थी.
पुलिस को समझाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए ग्रामीण
__________________
सड़कजाम कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन के द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिलने पर शव को मोटरसाइकिल में लाद घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस द्वारा समझाने बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया . घटना के संबंध में मृतक के पिता बुटन महतो का कहना है कि मेरा पोता का ऑपरेशन हुआ था. जिसके लिए रुपया लेकर पुत्र संदीप महतो रात 8:00 बजे घर से निकल केरेडारी ससुराल जा रहा था .देर रात तक वहां नहीं पहुंचा .8:00 रात के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा , सुबह उसकी लाश बेला सोती में मिलने की सूचना मिली.