जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर से अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो की गोली मारकर हत्या कर दी है और जिससे पुलिस भी सकते में है। बताते चलें कि बीती रात्रि उलीडीह थाना अंतर्गत उमा टिफिन के पास मेन रोड पर दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने मृतक अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले टोनी की कार से रेकी भी की गई थी। जिसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान मृतक का साथी भी घायल हो गया था। वहीं पुलिस ने जांच के क्रम में घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है। अभी घटना के 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि दूसरी घटना घट गई। जिसके तहत शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बिरसानगर निवासी मृतक 44 वर्षीय सुनील सिंह को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी, जब वह फिजियोथेरेपी कराने के लिए साकची जा रहे थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सुनील को अविलंब टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में सुनील का साथी गुलशन भी घायल हो गया और जिसका इलाज चल रहा है। मामले में परिजनों ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे सुनिल फिजियोथेरेपी के लिए घर से निकले थे और उनके साथ गुलशन भी था। दोनों स्कूटी से जा रहे थे कि तभी सीटू तालाब के पास अचानक अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे सुनील की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।