युवक के हत्या का विरोध करने सड़क पर आये प्रदर्शनकारीयों पर पुलिस ने चटकाई लाठी 

 

पुलिस ने नाले से बरामद की थी युवक का शव, हत्या का आरोप

धनबाद: हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने धनबाद के बैंक मोड़ थाना का घेराव किया. टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी बेकाबू हो रहे थे. लोगों के उग्रता को शांत कराने का प्रयास कर रही पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. दरअसल, सुबह में पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में नाले से रवि कुमार राय नामक युवक का शव बरामद की थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. परिजन इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ थाना पहुंचकर थाना का घेराव कर दिया. हिरासत में लिए गए आरोपी को सौपने की मांग कर रहे थे. लोगों के बार बार हंगामे को देखते हुए पुलिस आरोपी को दूसरे थाना लेकर गई. आरोपी को ले जाने से भी आक्रोशित लोग रोकने का प्रयास करते रहे. लाठीचार्ज के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

Related posts

Leave a Comment