जमशेदपुर : बीते दिनों कपाली ओपी अंतर्गत अंसार नगर डैमडुबी में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम कुमार सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वहीं मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सोनारी निवासी राहुल दास और डैमडुबी का रहने वाला मो. आसिफ शामिल है। जिसका खुलासा शुक्रवार पुलिस ने किया। वहीं पुलिस ने मामले में बताया कि राहुल एक युवती से प्यार करता था और जिससे वह शादी भी करने वाला था। मगर मृतक शिवम उसकी प्रेमिका को अक्सर परेशान किया करता था और जिसको लेकर राहुल ने शिवम को चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके शिवम अपनी आदत से बाज नहीं आया। जिसके बाद आरोपी राहुल ने साथी आसिफ के साथ मिलकर शिवम की हत्या की योजना बनाई। जिसके तहत घटना के एक दिन पहले राहुल शिवम को लेकर कपाली डैमडुबी पहुंचा। जहां दोनों ने मिलकर शिवम को शराब पिलाई। इस दौरान राहुल ने शिवम को समझाने का प्रयास भी किया। मगर वह नहीं माना। जिसपर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर राहुल ने शिवम की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद राहुल खून से सना कपड़ा बदलने के लिए मो. आसिफ के घर गया और उसकी टी-शर्ट पहनकर बाहर निकला। वहीं दोनों ने सोनारी थाने में आत्मसमर्पण भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।