जमशेदपुर : बीते सोमवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे गोविंदपुर थाना अंतर्गत गरूड़बासा प्रकाशनगर निवासी शंभू लोहार को सोते समय अज्ञात के द्वारा सीने में गोली मार दी गई थी। जिसके बाद उसे परिजनों ने इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में बताया जा रहा है कि उसके फुफेरे भाई ने ही गोली मारकर उसकी हत्या की है। वहीं परिवार के सदस्यों ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है। मृतक शंभू मूलरूप से सरायकेला का रहने वाला था। इधर वह ढाई साल से पेंटर का काम कर गोविंदपुर में अपने एक परिचित के घर पर रह रहा था। घटना के समय वह सोया हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।