जमशेदपुर : बीते गुरुवार की दोपहर कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 23 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार उर्फ तारणी की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के बयान पर थाने में पांच नामजद समेत अन्य आरोपियों पर हत्या का एक मामला भी दर्ज किया था। वहीं नामजद आरोपियों में आदित्यपुर निवासी विक्की नंदी, बाबू दास व गौतम और कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी रोहित सिंह व आकाश सिंह उर्फ छोटु बच्चा शामिल हैं। इधर मामले में मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे भाई भोलू कुम्हार एक घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। मगर जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो वह उसे खोजने के लिए कदमा पहुंचा। जहां उसे पता चला कि भाई अपने दोस्तों के साथ बैठकर हनुमान मंदिर के पीछे शराब पी रहा है। इसी बीच विक्की नंदी अन्य के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान सबसे पहले उसने फायरिंग की। जिससे सभी वहां से भाग गए। जिसके बाद सभी ने मिलकर भाई पर मुर्गा काटने वाले चापड़ से हमला कर दिया और उसके जमीन पर गिरते ही सभी वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने भाई को टीएमएच पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। भाई ने बताया कि विक्की नंदी के साथ भाई का पुराना विवाद था और इसलिए उसने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...