मेदिनीनगर: पलामू एसपी के निर्देश पर डीएसपी मणि भूषण प्रसाद और सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में शुभम अग्रवाल हत्याकांड का उद्वेदन किया गया।शुभम अग्रवाल की हत्या में शामिल प्रेमिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक सुभम अग्रवाल के पिता सुगंध अग्रवाल के द्वारा सदर थाना में सदर थाना क्षेत्र के डीटीएस टोला निवासी गुड़िया कुमारी उर्फ गुड्डी एवं उनके माँ, चाचा एवं अन्य के विरूद्ध हत्या कर सुभम अग्रवाल का हत्या कर शव को रेलवे लाईन पर फेकने का मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।उन्होंने बताया की शुभम अग्रवाल से अभियुक्त गुड़िया कुमारी का प्रेम प्रसंग लगभग एक साल से चल रहा था। घटना के रात्री (मृतक) शुभम अग्रवाल अपनी प्रेमिका (अभियुक्त) गुड्डी कुमारी से मिलने सुआ स्थित गुड्डी कुमारी के घर गया था। जहाँ पर उसकी कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त 1. विजेता कुमारी उर्फ गुड्डी उम्र 23 वर्ष पे0 स्व0 सुरेन्द्र राम 2. अनिता कुँवर उम्र 45 वर्ष पति स्व० सुरेन्द्र राम 3. नितेश कुमार उम्र 19 वर्ष पे0 स्व0 सुरेन्द्र राम 4. अजित कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष पे० जयनाथ सिंह सभी सा० सुआ डीटीएस टोला थाना सदर जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया। कांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा अभियुक्त के घर से तकिया के खोल में लगा खुन को बरामद किया गया है।वही गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी,एक मोबाईल बरामद किया है।छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय,एसआई रंजीत कुमार,एएसआई भरत भुषण सामड़,नबी अंसारी,तेरेसा मिंज
हवलदार राजमोहन राम,पुलिस जवान निंरजन कुमार,धर्मेन्द्र ठाकुर,मुन्ना कुमार,गोरख मेहता,चालक अर्जुन राम शामिल थे।