बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड की नापोखुर्द पंचायत स्थित दर्शनीय रमणिक मुरली पहाड़ धाम शिवलिंग मंदिर प्रांगण में मकर सक्रांति के अवसर पर मंगलवार को विशाल भव्य मेला सह आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मेला एवं आर्केस्ट्रा का उद्घाटन फीता काटकर किया। तथा अपने संबोधन में कही कि आज से नया वर्ष शुरुआत हो रहा है इसलिए नया कार्य आज़ आरंभ कर सकते हैं। चुनाव हारें कार्य क्षेत्र नहीं हारें है इसलिए निःसंकोच आपलोग हमें दुःख-सुख में याद कर सकतें हैं। वहीं मेले आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर मेला में आए ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चे का भरपूर मनोरंजन किया। लोग देर शाम तक झूमते रहे। मेला में दस हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ देखी जा रही थी। मकर सक्रांति को लेकर मुरली पहाड़ स्थित शिवलिंग मंदिर में सर्वप्रथम पूजा अर्चना करने के बाद मेला एवं आर्केस्ट्रा का भरपूर आनंद लिया। वहीं मेले में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बंधन नर्सिंग होम के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था। वहीं मेले में विधि को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ने व तैनात थें। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार थाना प्रभारी नेमधारी रजक व सशस्त्र दल के जवान शामिल थें।मौके पर मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि रांची से चलकर आए तेली साहू समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साहू, समाजसेवी कौलेश्वर साव ,पंकज कश्यप, रामविलास साव, पैक्स अध्यक्ष बिक्रम निशांत,जिप प्रतिनिधि मो इब्राहिम, दिपक साव,को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुरली पहाड़ धाम मेला एवं आर्केस्ट्रा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार साव ,संरक्षक चंदर साव उर्फ चंदर भाई, पंसस सह कोषाध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री गणेश साव, पूर्व मुखिया सोनी देवी, प्रतिनिधि चंद्रिका कुमार साव, मुकेश कुमार, सुभाष कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार मुंडा, गणेश साव उर्फ राजू, शिव कुमार, दीपक साहू, सोना साव, चंद्रिका कुमार , नरेश साव, कलेश्वर साहू, विक्की कुमार, रविंद्र साहू, सुमित्रा देवी, देवनाथ , कामेश्वर, विनोद मुंडा , पवन साहू, पवन मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
Related posts
-
स्वर्णरेखा महोत्सव के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मिलानी हॉल में गोष्ठी आयोजित
नदियों का निर्मल और अविरल बहना जरुरी – सरयू राय – पूजन सामग्रियों को सीधे नदी... -
जुबली पार्क में कार की चपेट में आकर सुरक्षाकर्मी की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क में चिल्ड्रेन पार्क के पास सड़क किनारे मंगलवार... -
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र ने विधायक सरयू राय को किया सम्मानित
जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में मंगलवार की संध्या...