ईद मिलादुन नबी पर मुस्लिम संगठनों ने निकाला विशाल जुलूस, जगह-जगह पानी और लंगर की थी व्यवस्था

– जिला प्रशासन रही चाक चौबंद, प्रतिबंध के बावजूद बजी वाहनों में डीजे

जमशेदपुर : पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम के जन्मदिन ‘ईद मिलादुन नबी’ पर मुस्लिम संगठनों द्वारा 14 वां मोतहदा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। इस दौरान जुलूस में लाखों की भीड़ शामिल थी।जिसमें युवा और वृद्ध के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हुए। वहीं गुरुवार की सुबह जुलूस मानगो गांधी मैदान से निकली। जो बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल होते हुए आम बागान पहुंची। वहां से फिर साकची गोलचक्कर, किनन स्टेडियम, बिस्टुपुर की तरफ से होकर जुलूस धातकीडीह पहुंची।

जहां जुलूस का समापन हो गया। जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मानगो पुल में तो जुलूस को लेकर जाम की स्थिति बनी रही। साथ ही जुलूस के शांतिपूर्ण संधारण को लेकर जगह-जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। मानगो गांधी मैदान, रोड नंबर 1, मानगो चौक, आम बगान, साकची गोलचक्कर, किनन स्टेडियम, बिस्टुपुर गोलचक्कर, कदमा एम टू चौक और धातकीडीह में पुलिस बल चाक चौबंद दिखी। जुलूस के दौरान साकची गोलचक्कर पर एएसपी सुमित अग्रवाल और एसडीएम पीयूष सिन्हा पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे। इस दौरान क्यूआरटी को भी तैनात रखा गया था।

साथ ही वज्र वाहन, एंबुलेंस और दंगा वाहन को भी रेडी पोजीशन में रखा गया था। पूरे जुलूस की जिला प्रशासन कंट्रोल रूम में बैठकर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रख रही थी। ताकि सही समय पर मदद पहुंचाई जा सके। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस अपने गंतव्य तक पहुंच गया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जुलूस में शामिल होकर फल, मिठाई और बिस्किट बांटकर उनकी सेवा भी की। जुलूस में वाहनों पर डीजे बजाने की मनाही थी। बावजूद इसके कई वाहनों में डीजे बजाते हुए देखा गया। जबकि जुलूस में शामिल लोग अमन और शांति का पैगाम भी दे रहे थे। जिसके फलस्वरुप पूरा जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Related posts