नागरिक सुविधा, शहरी परिवहन व्यवस्था, वायु परिवेश की गुणवत्ता में सुधार, पेयजलापूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचड़ा उठाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीसी अनन्य मित्तल द्वारा नगर निकायों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों की मदवार स्वीकृत कार्यों की संख्या, निविदा आमंत्रित कार्यों की संख्या, अनुबंध पश्चात कार्यादेश जारी करने संबंधी कार्य की संख्या पर निकायवार चर्चा की गई। नागरिक सुविधा, शहरी परिवहन व्यवस्था, वायु परिवेश की गुणवत्ता में सुधार, पेयजलापूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन स्थिति, कचड़ा उठाव कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। जुगसलाई नगर परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत 4 योजनाएं ली गई। जिनमें 1 पूर्ण हैं। वहीं नागरिक सुविधा की 5 योजनाओ में 1 पूर्ण है। 15 वें वित्त आयोग मद से वायु परिवेश की गुणवत्ता में सुधार संबंधी 15 योजनाएं ली गई हैं। जिनमें 11 में कार्य पूर्ण, 1 योजना ऑनगोइंग है। वहीं 3 योजना निविदा की प्रक्रिया में हैं। साथ ही पेयजलापूर्ति और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कुल स्वीकृत 40 योजनाओं में 30 पूर्ण, 3 ऑनगोइंग व 4 निविदा की प्रक्रिया में है। वहीं जेएनएसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी परिवहन व्यवस्था के लिए 30 योजनाएं ली गई है। जिनमें 12 पूर्ण, 12 ऑनगोइंग तथा 6 योजनाओं में इस सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं नागरिक सुविधा की 26 योजनाओं में 8 कार्य प्रगति पर है। 6 में एकरारनामा होना बाकि है। जुस्को द्वारा एनओसी के इंतजार में 5 तथा शेष 7 योजनाओं में अगले एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
मानगो नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी परिवहन व्यवस्था की 25 योजनाएं ली गई है। जिनमें 7 योजना पूर्ण, 6 प्रगति पर और 9 एकरारनामा की प्रक्रिया में तथा 3 में स्थल विवाद है। वहीं नागरिक सुविधा के लिए ली गई 50 योजनाओं में 8 योजना पूर्ण, 9 प्रगति पर और 32 एकरारनामा की प्रक्रिया में है। साथ ही 1 में स्थल विवाद है। 15 वें वित्त आयोग मद से वायु परिवेश की गुणवत्ता में सुधार संबंधी वित्तीय वर्ष 2023-24 में ली गई 18 योजनाओं में 4 पूर्ण, 14 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की स्वीकृत, पूर्ण व लंबित योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान डीसी द्वारा लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निकायों में डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन तथा कचड़ा के उचित निष्पादन पर बल दिया। गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था की सप्लाई पर उन्होंने विशेष ध्यान देने की बात कहीं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाता है। वहां पूर्व से रोस्टर प्लान निर्धारित करने के लिए कहा। ताकि गर्मी के दिनों पानी की नियमित सप्लाई की जा सके।बैठक में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, सहायक नगर आयुक्त मानगो नगर निगम आकिब जावेद, सहायक नगर आयुक्त जुगसलाई संदीप पासवान, सहायक नगर आयुक्त चाकुलिया नगर पंचायत चंदन कुमार समेत सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य भी मौजूद थे।