Niraj संवाददाता
लातेहार: कहते हैं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त दान किसी की जिंदगी बचा सकती है। ऐसे ही एक रक्तवीर है नागमणि कुमार, जिन्होंने अपने जीवन में अभी तक 15 से अधिक बार रक्तदान कर कईयों की जिंदगी बचा चुके हैं और शुक्रवार को एक बार फिर जब उन्हें जानकारी हुई की एक कैंसर पीड़ित महिला को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तो वह आगे बढ़ कर फिर से रक्तदान किया।
नागमणि 2018 से लगातार रक्तदान कर रहे हैं और वह साल में तीन से चार बार रक्तदान करते हैं। वह कहते हैं की मनुष्य का जीवन अनमोल है, मेरा एक ही उद्देश्य है कि यदि मेरे रक्तदान से किसी भी व्यक्ति का जीवन बचता है तो मेरा उद्देश्य सफल है। इसी लिए वे हर समय किसी ना किसी रूप से लोगों की जिंदगी बचाने में लगे रहते हैं चाहे रक्तदान हो या और किसी तरीके से। आगे नागमणि कहते हैं कि जरूरतमंदों के लिए हर युवा को आगे आना चाहिए और रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचानी चाहिए।आगे कहा किरक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई भी बिमारी नहीं होती है, बल्कि नये रक्त बनने से कोई भी व्यक्ति पहले की अपेक्षा और भी स्वस्थ हो जाता है। नागमणि ने कहा कि मेरा आज के युवाओं से आग्रह है कि आप आगे बढ़ें और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि जिसे को भी रक्त की आवश्यकता हो उसे रक्त समय पर उपलब्ध कराया जा सके, जिससे उसकी जिंदगी बच सके।