Md Mumtaz
खलारी: करकट्टा स्थित मैनेजर बंगला के रहने वाले नागपुरी कलाकार अभिनंदन राम ने मैकलुस्कीगंज में नागपुरी वीडियो एल्बम का शूटिंग किया है। अभिनंदन राम ने बताया कि मैकलुस्कीगंज के बुध बाजार और भूत बंगला में वीडियो एल्बम का शूटिंग किया गया है। इस न्यू नागपुरी वीडियो का नाम “ओ सलेम हैप्पी न्यू ईयर“ जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में अभिनंदन राम और दिया कुमारी है। वहीं ग्रुप में भारती कुमारी, आरती कुमारी, शोभा कुमारी, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, गणेश गंझू, सुनील गंझू, संतोष गंझू शामिल है। उन्होने बताया कि वीडियो एल्बम के गानों की रिकार्डिंग बंटी स्टूडियो में हुई है। जिसमें गायक अभिनंदन राम है और गीत अभिनंदन राम ने लिखा है। वहीं वीडियो एल्बम के कैमरामैन रिवान गंझू, डायरेक्टर रिवान गंझू है। नए नागपुरी वीडियो एल्बम “ओ सलेम हैप्पी न्यू ईयर“ को 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। मालुम हो कि पिछले सप्ताह न्यू नागपुरी एल्बम “दे देनी प्यार मौके“ जो ठेठ नागपुरी रिलीज़ हुई थी।