नल-जल योजना की बदहाल स्थिति और गर्मी की दस्तक ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी

योजना की जांच कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का तत्काल प्रबंध करे विभाग – मुखिया

 

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड के लगभग सभी ग्राम पंचायतों से आए दिन नल-जल योजना में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड के चुंगलखार पंचायत के विभिन्न गांवों में भी देखा जाए तो यह योजना महज दिखावा, खानापूर्ति और मनमानी की दास्तान ही बयान कर रही है। स्थानीय मुखिया आरती कुमारी ने कहा कि पंचायत के लगभग सभी गांवों में नल-जल योजना की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है। कहीं लोगों के घरों तक कनेक्शन ही नहीं पहुंचा, कहीं कनेक्शन पहुंचा है तो नल नही लगाया गया और कहीं-कहीं कनेक्शन और नल लगने के बावजूद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

 

मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव ने कहा की पंचायत में यह योजना पूरी तरह से विफल है। लोगों को उक्त योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग के लोगों से शिकायत करने पर उसे अनसुना कर दिया जाता है। वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने कहा कि यह योजना धरातल पर नहीं केवल पेपर पर है। कहा कि प्रशासन पंचायत में इस महत्वाकांक्षी योजना की विफलता को संज्ञान में ले और गर्मी को ध्यान में रखते हुए तत्काल जलापूर्ति का प्रबंध करना सुनिश्चित करे।

Related posts