हरली में तीन लाख चालीस हजार ₹ का बना नाली एक साल में ही धंसा 

 

बड़कागांव:हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत स्थित बेला सोती के पास 3,40000 से निर्मित नाले एक साल में ही ध्वस्त हो गया. यह नाला 15 वे वित्त आयोग मद से बनाया गया है. इसका अध्यक्ष हरली निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष चुरामन महतो है. इसका योजना संख्या 06.22- 23 है.एक्टिविटी संख्या 67018 467 है. इस नाले का निर्माण चुरामन महतो के घर से लेकर नाला (सोती) तक बनाया गया है. इस संबंध में किसानों का कहना है कि बहुत ही कम समय में नवनिर्मित नाली टूट गया नाली टूट जाने के कारण किसानों का खेत का कटाव हो सकता है. तेजी से बारिश होने पर फसल लगे खेत भी बह सकता है. किसानों का कहना कि अगर सही तरीके से काम होता तो नाली नहीं टूटता.

 

क्या कहना है अध्यक्ष का

_________________

 

अध्यक्ष चुरामन महतो का कहना है कि बारिश के कारण यह नाली टूट गया.

 

क्या कहना है मुखिया का

_______________

 

मुखिया कविता देवी एवं प्रतिनिधि बालेश्वर महतो का कहना है कि भारी बारिश के कारण नाली टूट गया होगा.

Related posts